दिसंबर 28, 2011

हाशिया

तू इस पार, मैं उस पार.
इस पार  या उस पार.
हाशिये के आर पार,
आर या पार,दोनो हैं, बेकार.
मैं भी शब्द और तू भी,
तू हाशिये के आर, मैं पार.
लेकिन.. कौन आर.
 कौन पार.
ये सोचना है,बेकार.
तू भी  साथ,मैं भी साथ.
फिर..क्या उस हाशिये की बिसात,
हाशिया है, एक सीधी रेखा.
क्या उसने कभी दाएं बाएँ देखा,
दाएं बाएँ भी हैं.. कई रेखा.
उनके बीच में हमको समेटा,
दीवार या स्केल,
दोनों का खेला एक ही खेल,
बना दो कोठा या फिर जेल
सीधी रेखा का रचा  झमेला
हाशिये  को भी था ,
कभी..
इसी इंक ने  उकेरा....

अक्तूबर 23, 2011

चूं-चूं चूं-चूं

भोर साँझ बस चूं-चूं करता लकड़ी का पुल,
जिसे कस दिया गया दो डोरों के बीच,
और नाम दे दिया गया ज़िन्दगी,
किसी ने बरगलाया था उसे .
ये कहकर...
की तुम एक सूत्रधार हो,
सूत्रधार...
 जन्म-मरण के बीच पनपी तिल-तिल मौत के
सूत्रधार...
 भोर-साँझ के बीच पनपी तिल-तिल मौत के
और सूत्रधार...
इस पाट से उस पाट के बीच स्याह काले अँधेरे के,
इस जायज़ सूत्र के हे नाजायज़ सूत्रधार,
तू नाजायज़ था या बना दिया गया  
और
कहाँ गयी तेरी जड़ें जिनसे जुदा,
 तू महज़ लकड़ी का एक तख्ता है,
अच्छा एक बात बता पहले जन्मा लोकतंत्र या तू  ,
या
 थर्मामीटर में कैद परे की तरह तू अब भी वहीँ है, जहाँ था ,
अब तू खामोश है,तू खामोश रहेगा..
जब तक कोई तेरे ऊपर से गुज़र न जाय
तेरे ऊपर से तेरी तख्तियों के वजूद को कुचलते हुए ,
फिर आवाज़ आएगी चूं -चूं ,चूं-चूं
 हर तख्ती बारी बारी पैरों तले रौंदी जाएंगी
 और फिर सारी तख्तियां आवाज़ उठाएंगी 
चूं-चूं चूं-चूं 

अगस्त 16, 2011

हस्ता-ला-विक्तोरिया-सियाम्प्रे

 ये मेरा देश है,यहाँ 
कुछ भी अचानक नहीं होता...
न तो सोने की चिड़िया अचानक फुर्र हो जाती है,
न तो विश्वगुरु अचानक अंतर्ध्यान हो जाते हैं,
बस कुछ ही चीज़ें हैं, जो अचानक हो जाती हैं...
अचानक हम गुलाम बन जाते हैं,
अचानक पड़ोसी की भैंस यहाँ ब्याने आ जाती है,
और,
अचानक ही उसके पीछे लाठी भी चली आती है,
बाकीं तो यहाँ कुछ भी अचानक नहीं होता,
बस थोड़ा कुछ है जो अचानक ही हो जाता है,
                  हस्ता-ला-विक्तोरिया-सियाम्प्रे 

अप्रैल 19, 2011

अदालत........: आम आदमी

अदालत........: आम आदमी

आम आदमी

 आम आदमी है तू ...
बोलेगा तो सोचेगा और सोचेगा
 तो लब सिल जाएँगे तेरे 
बोल नहीं पाएगा तू ...
गर बोल भी दिया तो क्या ...
फिर वही मुनादियों  का खेल होगा 
और घोषित कर दिया जाएगा...
तुझे,
 भटका हुआ... नासमझ आम आदमी..
फिर तू मनाएगा एक शोक सभा ..
लोग आएंगे  झुकी गर्दन से शोक मानेंगे 
अकड़ तो शरीर की है ...तो क्या ?
हाँ फिर सफ़ेद रौशनी का एक भभका निकलेगा ..
आवाज़ आएगी क्लिक...
और तू उस शोक सभा आन्दोलनकारी बन जाएगा ....

मार्च 05, 2011

मैं और वजूद

 खुद की तलाश में ...
अक्सर बैठ जाता हूँ ऐसी जगह,
जहाँ मेरा वजूद मेरा साथ छोड़ देता है...
तब खुद को खुद के करीब पाता हूँ,
बहुत खुश होता हूँ मैं...
लेकिन मेरा वजूद कुछ नाराज़ सा रहता है...  
पर क्या करूँ ?
न चाहकर भी उससे हार जाता हूँ......


वेदांश.....