अपने साये से चौंक जाते हैं,
उम्र गुज़री है इस कदर तनहा....
तभी आयी तुम ................
कुछ सिमटी सी,कुछ सिसकी सी, आखों में अल्लाह का नूर,होठो में पैगम्बर सी मिठास और जिस्म जैसे औलिया के किये हों सजदे.....तभी हो गई जिंदगी पूरी. या परवरदिगार ये ख्वाब है या हकीकत सोचता रहता हूँ आज तक ..
तभी आयी एक इंसानी आवाज़ जैसे बरपा हो कहर ...वो तो इंसान था ही नहीं,शायद था,इंसानी हैवान जो जनता था सिर्फ एक खुदा को और सिर्फ खुदा अल्फाज़ को ही,उपरवाला तो उसके लिए सिर्फ एक लफ्ज़ था शायद वो भी नहीं....
कह रहा था, 'रहेगा बीच हमेशा एक फासला',मैं हँसा और बोल ही पड़ा ''लगता है अभी इश्क के इम्तिहान और भी बाकी हैं''मैंने कहा इश्क खुदा की ही तो देन है,इश्क खुदा और खुदा ही तो इश्क है,उसने कहा तौबा कर इन नापाक इरादों से मैंने कहा गर इश्क नापाक तो खुदा क्या ?वो बोला खुदा खुदा है और इश्क हुह..... कुछ भी तो नहीं ..........तभी में बोल पड़ा अरे बेवकूफ इश्क ही तो खुदाई है और खुदाई है ही खुदा की नियामत तो खुदा कैसे हो सकेगा मुझसे अलग ....
आखिर मैं भी तो था,
अपने सजदों का पक्का नमाज़ी...
वेदांश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें